1994-12-24
1994-12-24
1994-12-24
https://www.kakabhajans.org/Bhajan/default.aspx?id=1101
ना हम तो डरेंगे, ना पीछे हम तो हटेंगे
ना हम तो डरेंगे, ना पीछे हम तो हटेंगे,
ना जीवन में हम तो रुकेंगे, हम तो आगे बढ़ेंगे।
निकले हैं जिस राहपर, कामयाबी हासिल किये बिना ना छोड़ेंगे।
रखा है लक्ष्य नज़र के सामने, वहाँ तो हम जरूर पहुँचेंगे,
जो सामना जीवन में करना पडे, वह सामना हम तो करेंगे।
मिले ना साथ या साथी, अकेले भी हम तो चलेंगे,
जब राह हमारी है सच्ची, दिल है हमारा सच्चा, ना हम तो डरेंगे।
करेंगे सब कुछ जीवन में, ना बिना सोच के हम तो करेंगे,
रुकना चाहिए जहाँ पर जीवन में, वहाँ हम तो जरूर रुकेंगे,
इन्सान बनकर आये हैं, हम इन्सानियत से ना हटेंगे।
Satguru Shri Devendra Ghia (Kaka)
|
View Original |
|
ना हम तो डरेंगे, ना पीछे हम तो हटेंगे,
ना जीवन में हम तो रुकेंगे, हम तो आगे बढ़ेंगे।
निकले हैं जिस राहपर, कामयाबी हासिल किये बिना ना छोड़ेंगे।
रखा है लक्ष्य नज़र के सामने, वहाँ तो हम जरूर पहुँचेंगे,
जो सामना जीवन में करना पडे, वह सामना हम तो करेंगे।
मिले ना साथ या साथी, अकेले भी हम तो चलेंगे,
जब राह हमारी है सच्ची, दिल है हमारा सच्चा, ना हम तो डरेंगे।
करेंगे सब कुछ जीवन में, ना बिना सोच के हम तो करेंगे,
रुकना चाहिए जहाँ पर जीवन में, वहाँ हम तो जरूर रुकेंगे,
इन्सान बनकर आये हैं, हम इन्सानियत से ना हटेंगे।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)
nā hama tō ḍarēṁgē, nā pīchē hama tō haṭēṁgē,
nā jīvana mēṁ hama tō rukēṁgē, hama tō āgē baḍha़ēṁgē।
nikalē haiṁ jisa rāhapara, kāmayābī hāsila kiyē binā nā chōḍa़ēṁgē।
rakhā hai lakṣya naja़ra kē sāmanē, vahām̐ tō hama jarūra pahum̐cēṁgē,
jō sāmanā jīvana mēṁ karanā paḍē, vaha sāmanā hama tō karēṁgē।
milē nā sātha yā sāthī, akēlē bhī hama tō calēṁgē,
jaba rāha hamārī hai saccī, dila hai hamārā saccā, nā hama tō ḍarēṁgē।
karēṁgē saba kucha jīvana mēṁ, nā binā sōca kē hama tō karēṁgē,
rukanā cāhiē jahām̐ para jīvana mēṁ, vahām̐ hama tō jarūra rukēṁgē,
insāna banakara āyē haiṁ, hama insāniyata sē nā haṭēṁgē।
English Explanation: |
|
Neither we will get scared, nor we will go back.
We will not stop in life, we will keep on walking ahead.
The path that we have chosen, we will not leave it without getting victory.
We have kept our target in life, we will definitely reach there.
What we have to face in life, we will definitely face it.
Even if we don’t get any support or companionship, we will even walk alone.
When our path is true and our hearts are pure, then we will not be scared.
We will do everything in life, but not without thinking, we will do.
Where we have to stop in life, we will definitely stop there.
We have come as humans, we will not deter from humanity.
|