1997-09-04
1997-09-04
1997-09-04
https://www.kakabhajans.org/Bhajan/default.aspx?id=16947
रहता है तू जिस जमाने में बंदे, तुझे जमाने के साथ चलना होगा
रहता है तू जिस जमाने में बंदे, तुझे जमाने के साथ चलना होगा,
छोड़ दे तू अकड़ तेरी, बदल दे तू राह तेरी, जमाने के साथ चलना होगा।
मन का कहना मान के, कर रहा है तू खिदमत तेरी, वह तुझे भूलना होगा,
जमाने के पीछे रहना, नही है तेरा काम बंदे, जमाने के साथ, तुझे चलना होगा।
तुझे पसंद हो या ना हो बंदे, तुझे जमाने के साथ तो चलना होगा,
एक बार तू रह जायेगा पीछे, तू पीछे रह जायेगा, यह तुझे समझना होगा।
मेहनत करना जीवन में तेरा काम है बंदे, जीवन में मेहनत तुझे करनी होगी,
जब तक तन में तेरे साँस तो है बंदे, इस जग में तुझे तो रहना होगा।
रहना है इस जग में तो जब तुझे बंदे, जमाने के साथ तुझे चलना होगा,
पहचान ले जमाने को, जमाने के साथ तुझे चलना होगा, तुझे चलना होगा।
Satguru Shri Devendra Ghia (Kaka)
|
View Original |
|
रहता है तू जिस जमाने में बंदे, तुझे जमाने के साथ चलना होगा,
छोड़ दे तू अकड़ तेरी, बदल दे तू राह तेरी, जमाने के साथ चलना होगा।
मन का कहना मान के, कर रहा है तू खिदमत तेरी, वह तुझे भूलना होगा,
जमाने के पीछे रहना, नही है तेरा काम बंदे, जमाने के साथ, तुझे चलना होगा।
तुझे पसंद हो या ना हो बंदे, तुझे जमाने के साथ तो चलना होगा,
एक बार तू रह जायेगा पीछे, तू पीछे रह जायेगा, यह तुझे समझना होगा।
मेहनत करना जीवन में तेरा काम है बंदे, जीवन में मेहनत तुझे करनी होगी,
जब तक तन में तेरे साँस तो है बंदे, इस जग में तुझे तो रहना होगा।
रहना है इस जग में तो जब तुझे बंदे, जमाने के साथ तुझे चलना होगा,
पहचान ले जमाने को, जमाने के साथ तुझे चलना होगा, तुझे चलना होगा।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)
rahatā hai tū jisa jamānē mēṁ baṁdē, tujhē jamānē kē sātha calanā hōgā,
chōḍa़ dē tū akaḍa़ tērī, badala dē tū rāha tērī, jamānē kē sātha calanā hōgā।
mana kā kahanā māna kē, kara rahā hai tū khidamata tērī, vaha tujhē bhūlanā hōgā,
jamānē kē pīchē rahanā, nahī hai tērā kāma baṁdē, jamānē kē sātha, tujhē calanā hōgā।
tujhē pasaṁda hō yā nā hō baṁdē, tujhē jamānē kē sātha tō calanā hōgā,
ēka bāra tū raha jāyēgā pīchē, tū pīchē raha jāyēgā, yaha tujhē samajhanā hōgā।
mēhanata karanā jīvana mēṁ tērā kāma hai baṁdē, jīvana mēṁ mēhanata tujhē karanī hōgī,
jaba taka tana mēṁ tērē sām̐sa tō hai baṁdē, isa jaga mēṁ tujhē tō rahanā hōgā।
rahanā hai isa jaga mēṁ tō jaba tujhē baṁdē, jamānē kē sātha tujhē calanā hōgā,
pahacāna lē jamānē kō, jamānē kē sātha tujhē calanā hōgā, tujhē calanā hōgā।
|